Champions Trophy 2025: 'सुरक्षा सिर्फ बहाना है...', भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए शाहिद अफरीदी ने कर दिया बड़ा दावा

Shahid Afridi Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trop

Champions Trophy 2025: 'सुरक्षा सिर्फ बहाना है...', भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए शाहिद अफरीदी ने कर दिया बड़ा दावा
Byhindustan Breaking News
Section

Shahid Afridi Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आते दिख रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया सुरक्षा के चलते पाकिस्तान का दौरा करने के मूड में नहीं दिख रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम 'धमकी' के बावजूद कई बार इंडिया आई है. उन्होंने कहा कि भारत सुरक्षा को एक बहाने की तरह इस्तेमाल कर रहा है. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान न जाने के इरादे पर पड़ोसी देश के तमाम क्रिकेटर्स बयानबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें अब शाहिद अफरीदी भी शामिल हो गए हैं. अफरीदी ने काफी अलग हटकर बात कही. 

स्पोर्ट्स तक में छपे शाहिद अफ्ररीदी के एक बयान में कहा गया, "हम कई बार मुश्किल हालातों में भारत गए हैं. हमें धमकी मिली फिर भी हम भारत गए. हम उनकी मंशा जान लेंगे. हमने हमेशा इंडिया को सपोर्ट किया है. हमें धमकियां मिलीं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने हमेशा पहल की."

पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया?

अगर अब तक सामने आई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यही पता चलता है कि टीम इंडिया सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. हालांकि अब तक इस बारे में बीसीसीआई ने किसी भी तरह कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. 

इसके अलावा हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी कोई अपडेट नहीं आया है. 2023 में खेले गए एशिया कप की मेज़बानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करने बजाय अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेले थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच खेलती है या नहीं. एशिया कप में कुछ ही मुकाबले पाकिस्तान में हुए थे, टूर्नामेंट के ज़्याद मैच श्रीलंका में ही खेले गए थे, जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल भी शामिल थे. 

 

ये भी पढ़ें...

Paris Olympics 2024: मनु भाकर की एक्स प्रोफाइल में दिख रहा एफिल टावर का बैज, जानिए इसके पीछे का रहस्य

Source: ABP NEWS