IND vs SL: तीसरे टी20 में कैसे टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में दर्ज की जीत, पढ़ें हर एक गेंद का रोमांच

IND vs SL 3rd T20I Super Over Every Ball Thrill: भारत और श्रीलंका के

IND vs SL: तीसरे टी20 में कैसे टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में दर्ज की जीत, पढ़ें हर एक गेंद का रोमांच
Byhindustan Breaking News
Section

IND vs SL 3rd T20I Super Over Every Ball Thrill: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा टी20 सुपर ओवर तक गया. टीम इंडिया ने सुपर में जीत हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया. तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया. वहीं आखिरी मैच में हुआ सुपर ओवर काफी रोमांचक रहा. सुपर ओवर से पहले हुए मुकाबले में भी रोमांच की कोई कमी नहीं रही. तो आइए जानते हैं रोमांचक मुकाबले के कुछ खास और अहम पल. 

लो स्कोरिंग मैच हुआ टाई

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा टी20 एक लो स्कोरिंग मैच रहा. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 137/9 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका भी 20 ओवर में 137 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. इस दौरान श्रीलंका ने 8 विकेट गंवाए थे. इस तरह मुकाबला हाई हुआ. श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए सिर्फ 09 रनों की दरकार थी और टीम के पास कुल 6 विकेट मौजूद थे.

भारत के लिए पारी का 19वां ओवर रिंकू सिंह ने फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 रन खर्चे. रिंकू ने रच बचाने के साथ-साथ दो विकेट भी चटकाए. अब आखिरी ओवर में 6 रनों की दरकार थी. भारत की तरफ से पारी का आखिरी ओवर लेकर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव. आखिरी ओवर में सूर्या ने 6 रन खर्चे, जिससे मुकाबला टाई हो गया. सूर्या ने भी अपने ओवर में 2 विकेट झटके. 

सुपर ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए किया कमाल

सुपर ओवर में पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को वाशिंगटन सुंदर ने समेट दिया. भारत के लिए सुपर ओवर फेंकने आए सुंदर ने पहली गेंद वाइड फेंकी. फिर ओवर की पहली गेंद पर एक रन आया. इसके बाद दूसरी गेंद पर सुंदर ने कुसल परेरा को कैच के ज़रिए आउट कर पवेलियन भेज दिया. फिर तीसरी गेंद पर भारतीय स्पिनर ने निसंका को कैच के ज़रिए आउट कर दिया. इस तरह महज़ 3 गेंदों में श्रीलंका सुपर ओवर समाप्त हुआ. श्रीलंका ने सिर्फ 02 रन बनाए. 

अब सुपर ओवर में जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ 03 रनों की दरकार थी. भारत के लिए शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव सुपर ओवर का भार संभालने उतरे. ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर सूर्या ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें...

Paris Olympics 2024: हॉकी में टीम इंडिया का दबदबा बरकरार! क्वार्टर फाइनल का मिला टिकट, मेडल की बढ़ी उम्मीद

Source: ABP NEWS