IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, क्लीन स्वीप पर रहेंगी सूर्या-गंभीर की नजरें

India vs Sri Lanka 3rd T20: आज भारत और श्रीलंका के बीच
IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, क्लीन स्वीप पर रहेंगी सूर्या-गंभीर की नजरें
Byhindustan Breaking News
Section

India vs Sri Lanka 3rd T20: आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा. भारत ने पहले दो टी20 में श्रीलंका को बुरी तरह हराया. ऐसे में आज सूर्या और गंभीर की नजरें क्लीन स्वीप करने पर रहेंगी. वहीं श्रीलंकाई टीम साख बचाने मैदान पर उतरेगी. 
 
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव दिखाई दे सकते हैं. टीम में सबसे पहला बदलाव तो संजू सैमसन के रूप में दिखाई दे सकता है. दूसरे टी20 में शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. अब तीसरे टी20 में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. दूसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले संजू मौके को भुना नहीं पाए थे और 'गोल्डन डक' पर बोल्ड हो गए थे.
 
इसके अलावा दूसरा बदलाव तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के रूप में हो सकता है. मोहम्मद सिराज की जगह बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहम तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. पिछले दोनों ही मैचों में सिराज सिर्फ एक ही विकेट ले सके हैं. 
 
पहले दो टी20 में श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा है. ऐसे में कप्तान चरिथ असालंका तीसरे टी20 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. सीनियर बल्लेबाज दिनेश चंदीमल को आज मौका मिलने की उम्मीद है. उन्हें लंका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से टीम में शामिल किया गया था. 
 
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
 
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, खलील अहमद. 
 
तीसरे टी20 में ऐसी हो सकती है श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
 
कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, दिनेश चंदीमल/अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, रमेश मेंडिस/दिलशान मधुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो

Source: ABP NEWS