जयपाल रैदास के मकान पर कब्जे का विवाद: प्रशासन से न्याय की गुहार

बांदा जिला के जयपाल रैदास पुत्र सुन्दर रैदास निवासी ग्राम कमासिन रोड  गौतम बुद्ध नगर बबेरू तहसील बबेरू जिला बाँदा का मूल निवासी है जयपाल अपने कच्चे मकान में विगत 50 वर्षा से परिवार के साथ रहता रहा था जब की जयपाल का मकान नगर

 

पंचायत में भी दर्ज था जिसका हाउस टैक्स भी जयपाल  भरता था जयपाल रैदास के आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, के साथ वोटर लिस्ट में नाम के दर्ज है

 

जयपाल रैदास के नाम पी०एम० आवास योजना में भी चयन हुआ है जिस पर जयपाल रैदास

 

मकान निर्माण कराने हेतु प्रथम किस्त की धनराशि आने का इंतजार कर रहा था जयपाल की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय होने के कारण  स्वयं से मकान का निर्माण नहीं करा सका था जयपाल रैदास इस रिहायशी

 

मकान पर विपक्षी संदीप कुमार पुत्र मतगंजन अतर्रा रोड बबेरू दुर्गेश सिंह गौतम पुत्र भद्दू भदौरिया और 15 से 20 अज्ञात लोग दिनांक 22/08/2024 को समय लगभग 10:00 बजे सुबह 10 से 15 मजदूर लेकर जयपाल रैदास को बेदखल करने के उद्देश्य से उसके घर पर धावा बोल दिया उस समय जयपाल अपने परिवार के साथ अपने खेतों में धान की बेड लगवा रहा था उसी समय पडोसियों द्वारा सूचना मिली की उसके घर पर कुछ लोग जा कर उसको घर से वे दखल करना चाहते है वैसे ही जयपाल रैदास अपने परिवार के साथ दौड़ कर घर पहुंच कर विरोध करने लगा तो विपक्षियों नेगाली-गलौज करके मारने पीटने की कोशिश किया जिससे पीड़ित जयपाल रैदास ने थाना में जा सूचना दिया थाने से दो पुलिस वाले आकर निर्माण कार्य को रुकवाकर चले गये पीड़ित जयपाल रैदास तभी सेअपने मकान को बचाने के लिए उपजिलाधिकारी बबेरू  जिलाधिकारी बाँदा पुलिस अधीक्षक बाँदा व मण्डलायुक्त बाँदा को रजिस्ट्री के माध्यम से प्रकरण को अवगत कराया किन्तु कहीं से भी अभी तक पीड़ित को कोई राहत नहीं मिली है विपक्षी संदीप दीक्षित ने अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा को बचाने के उद्देश्य से राकेश वर्मा पुत्र भुखना रैदास अम्बेडकर नगर के नाम फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये की नोटरी कराकर उसे मुखौटा बनाकर खड़ा कर दिया  अब विपक्षीगण पीछे से खेल खेलते हुए पीडित जयपाल रैदास से 10 लाख रुपये ऐंठना चाहते हैं विपक्षी प्रार्थी के परिवार की

 

महिलाओं को जबरन घर से बेदखल करके तीन-चार अज्ञात महिलाओं को पीड़ित के घर में कब्जा करा दिया है विपक्षीगण दिनांक 24/08/2024 को रात लगभग 02:00 बजे राजेश वर्मा व 7 से 8 अज्ञा लोग आये और मकान के पीछे की दीवार गिरा दिया पीड़ित के परिवार की महिलाओं को जैसे ही दीवार गिरने की आवाज सुनाई पड़ी तो पीड़ित परिवार के सभी लोग बाहर निकल कर आये और विरोध किय जिसमें विपक्षी गण

 

गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये चार पहिया गाडी में बैठकर चले गये  पीड़ित इस घटना की सूचना थाना कोतवाली बबेरू दिनांक 26/08/2024 को तहरीर के

 

माध्यम से अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया किन्तु एस एच ओ के द्वारा राजस्व का मामला होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं

 

की गयी पीड़ित  के मकान को कब्जा मुक्त कराने तथा पीड़ित की जमीन व मकान को बचाने के लिए पीड़ित परिवार के साथ समाजसेविका शालिनी पटेल   जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना  प्रदर्शन किया जिससे मौके पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने पीड़ित परिवार की बात को सुनकर अधिकारियों को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

 

 

यूपी स्टेट बियूरो चीफ उमाकांत पांडे एंड असिस्टेंट बियुरो चीफ कौशांबी संजीव कुमार चौरसिया हिंदुस्तान ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टर 9056279220

 

जयपाल रैदास के मकान पर कब्जे का विवाद: प्रशासन से न्याय की गुहार
ByHindustan Breaking News
Section

बांदा जिला के जयपाल रैदास पुत्र सुन्दर रैदास निवासी ग्राम कमासिन रोड  गौतम बुद्ध नगर बबेरू तहसील बबेरू जिला बाँदा का मूल निवासी है जयपाल अपने कच्चे मकान में विगत 50 वर्षा से परिवार के साथ रहता रहा था जब की जयपाल का मकान नगर

 

पंचायत में भी दर्ज था जिसका हाउस टैक्स भी जयपाल  भरता था जयपाल रैदास के आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, के साथ वोटर लिस्ट में नाम के दर्ज है

 

जयपाल रैदास के नाम पी०एम० आवास योजना में भी चयन हुआ है जिस पर जयपाल रैदास

 

मकान निर्माण कराने हेतु प्रथम किस्त की धनराशि आने का इंतजार कर रहा था जयपाल की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय होने के कारण  स्वयं से मकान का निर्माण नहीं करा सका था जयपाल रैदास इस रिहायशी

 

मकान पर विपक्षी संदीप कुमार पुत्र मतगंजन अतर्रा रोड बबेरू दुर्गेश सिंह गौतम पुत्र भद्दू भदौरिया और 15 से 20 अज्ञात लोग दिनांक 22/08/2024 को समय लगभग 10:00 बजे सुबह 10 से 15 मजदूर लेकर जयपाल रैदास को बेदखल करने के उद्देश्य से उसके घर पर धावा बोल दिया उस समय जयपाल अपने परिवार के साथ अपने खेतों में धान की बेड लगवा रहा था उसी समय पडोसियों द्वारा सूचना मिली की उसके घर पर कुछ लोग जा कर उसको घर से वे दखल करना चाहते है वैसे ही जयपाल रैदास अपने परिवार के साथ दौड़ कर घर पहुंच कर विरोध करने लगा तो विपक्षियों नेगाली-गलौज करके मारने पीटने की कोशिश किया जिससे पीड़ित जयपाल रैदास ने थाना में जा सूचना दिया थाने से दो पुलिस वाले आकर निर्माण कार्य को रुकवाकर चले गये पीड़ित जयपाल रैदास तभी सेअपने मकान को बचाने के लिए उपजिलाधिकारी बबेरू  जिलाधिकारी बाँदा पुलिस अधीक्षक बाँदा व मण्डलायुक्त बाँदा को रजिस्ट्री के माध्यम से प्रकरण को अवगत कराया किन्तु कहीं से भी अभी तक पीड़ित को कोई राहत नहीं मिली है विपक्षी संदीप दीक्षित ने अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा को बचाने के उद्देश्य से राकेश वर्मा पुत्र भुखना रैदास अम्बेडकर नगर के नाम फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये की नोटरी कराकर उसे मुखौटा बनाकर खड़ा कर दिया  अब विपक्षीगण पीछे से खेल खेलते हुए पीडित जयपाल रैदास से 10 लाख रुपये ऐंठना चाहते हैं विपक्षी प्रार्थी के परिवार की

 

महिलाओं को जबरन घर से बेदखल करके तीन-चार अज्ञात महिलाओं को पीड़ित के घर में कब्जा करा दिया है विपक्षीगण दिनांक 24/08/2024 को रात लगभग 02:00 बजे राजेश वर्मा व 7 से 8 अज्ञा लोग आये और मकान के पीछे की दीवार गिरा दिया पीड़ित के परिवार की महिलाओं को जैसे ही दीवार गिरने की आवाज सुनाई पड़ी तो पीड़ित परिवार के सभी लोग बाहर निकल कर आये और विरोध किय जिसमें विपक्षी गण

 

गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये चार पहिया गाडी में बैठकर चले गये  पीड़ित इस घटना की सूचना थाना कोतवाली बबेरू दिनांक 26/08/2024 को तहरीर के

 

माध्यम से अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया किन्तु एस एच ओ के द्वारा राजस्व का मामला होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं

 

की गयी पीड़ित  के मकान को कब्जा मुक्त कराने तथा पीड़ित की जमीन व मकान को बचाने के लिए पीड़ित परिवार के साथ समाजसेविका शालिनी पटेल   जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना  प्रदर्शन किया जिससे मौके पर उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने पीड़ित परिवार की बात को सुनकर अधिकारियों को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

 

 

यूपी स्टेट बियूरो चीफ उमाकांत पांडे एंड असिस्टेंट बियुरो चीफ कौशांबी संजीव कुमार चौरसिया हिंदुस्तान ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टर 9056279220